Header Ads

test

"कानून अपना काम कर रहा है", मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है जो आश्चर्यजनक बात नहीं है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में शराब घोटाला हुआ है. भाजपा नेता ने एक बयान में दावा किया कि अब सिसोदिया को सभी सवालों का जवाब देना होगा और इस घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘‘भूमिका'' को स्पष्ट करना होगा. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘कानून अपना काम कर रहा है इसलिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया गया था और अब तक हुई गिरफ्तारियों से यह माना जा रहा था कि मनीष सिसोदिया को भी अंततः गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘शराब घोटाले के कारण दिल्ली सरकार को आबकारी नीति वापस लेनी पड़ी.'' उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने कई बार दावा किया है कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि उन्हें पता था कि हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया गया है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1udmr6E

No comments