Header Ads

test

Bigg Boss OTT 2 Top 3 से बाहर हुईं मनीषा रानी, अब अभिषेक मलहान और एल्विश यादव में फिनाले की जंग

पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे के आउट होने के बाद टॉप-5 से एक और खिलाड़ी बाहर हुआ. तीसरा नंबर था मनीषा रानी का. शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली मनीषा ने आखिर तक अपनी जगह बनाए रखी और जब आउट हुईं तो उनके फैन्स भी निराश हुए. वैसे शुरुआत में किसी को नहीं लगा था कि मनीषा इतना लंबा चलेंगे लेकिन उन्होंने अपनी पारी से साबित कर दिया कि वह किसी से कम नहीं. शो फॉलो करने वाले ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि मनीषा रानी ही एक ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने शुरुआत से लेकर आखिर तक एंटरटेनमेंट का तड़का लगाए रखा. अगर वो पहले बाहर हो जातीं तो शो फीका पड़ सकता था.

शो में मनीषा का कॉन्ट्रिब्यूशन बिल्कुल शहनाज गिल जैसा था. जिस तरह शहनाज अपने प्यारे अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं उसी तरह मनीषा रानी ने भी शुरू से ही अपनी बातों, दोस्ती और रिश्तों से दर्शकों के दिल में जगह बनाई. उनके को-कंटेस्टेंट का भी यही मानना था कि मनीषा ने शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामा का तड़का लगाया. उनकी स्ट्रैटेजी लोगों को पसंद आई और इसी वजह से वो फिनाले तक पहुंची हालांकि शो के आखिर में वो फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. 



from NDTV India - Latest https://ift.tt/1Zm6XMA

No comments